नवगछिया में कुत्तों ने नोंच खाया नवजात बच्चे का शव ।। Inquilabindia

Screenshot 20220621 082110

नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नमामी गंगे परियोजना कार्यालय के पीछे सोमवार को एक नवजात बच्चे का शव लावारिश अवस्था मे फेंका मिला। शव के चारो ओर आवारा कुत्ते लगे हुए उन्हें नोंच कर खा रहे थे। शव का पांच, बायें हाथ को कुत्तों ने चबा गया। नवजात लड़का था। आसपास के लोग तरह तरह की बात कह रहे थे। नवजात के शव होने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ वहां इकट्ठी होने लगीं।

बताया जा रहा है मरने के बाद यहां फेंक दिया होगा। जिसे बड़ी बेरहमी से कुत्तों ने अपना निवाला बनाया। वहीं इस घटना के बाद लोग सहम भी गए हैं। कई तरह के कयास तो लगाए जा रहे हैं लेकिन किसी ने भी नवजात का अंतिम संस्कार करने का नहीं सोचा। कुत्ते से शव को बचाने के लिए उसपर बोरा डाल दिया गया था। बात कुछ भी हो लेकिन इस तरह का मामला ममता को कलंकित करने वाली है। इधर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा से सम्पर्क नही हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *