मधेपुरा बिहार
मधेपुरा में पाटलिपुत्रा हॉस्पिटल के डॉक्टर संतोष कुमार की दादागिरी आई सामने पत्रकारों पर किया हमला
गरीब महिला का किया दो-दो बार ऑपरेशन ठीक नहीं होने पर डॉक्टरों ने महिला को क्लीनिक से खाली करने को कहा जब परिवार वालों ने पैसा रिटर्न करने की बात कही तो धमकी भरे शब्दों में बोला निकल जाओ अच्छा से पटना में इलाज करा लेना अन्यथा अंजाम बुरा होगा
डॉक्टरों ने गरीब महिला के साथ हुए जुल्म को बेनकाब किया
खबर कवरेज कर रहे पत्रकार पर डॉक्टरों ने किया हवा फायरिंग
मधेपुरा जिला मुख्यालय में पत्रकार शाहनवाज़ हुसैन पर हमला किया है।पत्रकार शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि एक महिला के साथ डॉक्टर के हूए ज़ुल्म को बेनकाब किया। गरीब महिला का डॉक्टर संतोष कुमार ने दो बार ऑपरेशन किया दोनों बार ऑपरेशन नाकाम रहा इसके बावजूद पूरा पैसा ले लिया और कहा कि अब तुम पटना जाकर इलाज कराओ हमसे नहीं हो सकता है। परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर हंगामा किया और कहा कि अगर तुमसे नहीं हो सकता था तो तुमने पैसे क्यों लिए हमारा पैसा वापस करो हम जाकर पटना इलाज कराएंगे। मधेपुरा मेडिकल कॉलेज कवरेज करने जा रहे पत्रकार मेराज आलम शाहनवाज हुसैन वहां पहुंचे और उन्होंने महिला से बातचीत की और पूरे मामले को जानने की कोशिश की ,इसी बीच डॉक्टर संतोष कुमार 10-15 लोगों के साथ वहां आ गए और पत्रकार शाहनवाज़ हुसैन पर हमला कर दिया, फायरिंग भी कर दी। पूरे मामले में मधेपुरा पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। जिला मुख्यालय के पत्रकार ने मांग है कि पुलिस फौरन डॉक्टर संतोष कुमार को गिरफ्तार करे और उन तमाम लोगों को भी जो डॉक्टर के साथ इस गुंडागर्दी में शामिल थे।