ये मैसेज था, ‘MERRY CHRISTMAS’ जिसे दिसंबर 1992 में वोडाफोन के निदेशक को भेजा गया था. बर्कशायर में इंजीनियर नील पापवर्थ ने इसे रिचर्ड जार्विस के ऑर्बिटेल 901 हैंडसेट भेजा था. पापवर्थ (Neil Papworth) ने इस एसएमएस को बनाने में मदद की थी, वह केवल 22 साल के साथ थे जब उन्होंने कंप्यूटर से ये मैसेज भेजा था।।
लगभग 30 साल बाद, वोडाफोन कंपनी अब टेक्स्ट के वर्चुअल रेप्लिका को बेच रही है. इस मैसेज की नीलामी 170,000 पाउंड यानि लगभग 1 करोड़ 71 लाख रुपये में होने की उम्मीद है।।