पुलिस किसे कहते है ?
Police का फुल फॉर्म Polite Obedient Loyal Intelligent Courageous And Efficient होता है।पुलिस एक ऐसे व्यक्तिओ का समूह होता है जिसका चयन और प्रशिक्षण क़ानून व्यवस्था को बनाए और जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए किया जाता है। police ही एक ऐसा संगठन है जो जनता के बिच रह कर के अपना कार्य करती है और जनता के सभी परेशानियों को निपटाने मे अपना कार्य करती है।
पुलिस का काम क्या है ?
Police का काम यह है की अगर देश मे कही भी दंगे फसाद हो तो उसे रोकना, देश के किसी भी क्षेत्र मे अगर कोई नागरिक अपराध करता है तो उसे रोकना अगर वो इंसान फिर भी अपराध करने से नहीं मानता है तो उसे पकड़ कर कानूनी तरीके से करवाई करना और उस अपराधी को न्यायालय मे पेश करना पुलिस का काम होता है ताकि न्यायालय उस अपराधी को उचित दंड दे सके। अपराध बहुत तरह के होते है उन अपराध को करने वाले अपराधिओं को कण्ट्रोल करना पुलिस का काम होता है ताकि देश मे सुरक्षा एवं शांति बनी रही।
पुलिस के काम कुछ इस प्रकार है –
अपराध का निवारण करना।
अपराध की जांच करना।
कानून और व्यवस्था बनाए रखना।
संज्ञेय अपराध करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी करना।
किसी व्यक्ति के जान, समान औऱ आजादी की सुरक्षा करना।
किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए हर कानूनी आदेश और वारंट को निष्पादित करना आदि।
पुलिस के कितने पद होते है..
हमारे देश मे पुलिस प्रशासन को अलग अलग पोस्ट मे बाटा गया है हम पुलिस के सबसे छोटे पद से जानेंगे।
* Police Constable
* Head Constable
* Assistant Sub Inspector (ASI)
* Sub Inspector (SI)
* Inspector
* Deputy Superintendent of Police (DSP)
* Assistant superintendent of Police (ASP)
* Superintendent of Police (SP)
* Senior Superintendent of Police (SSP)
* Deputy Inspector General of Police (DIG)
* Inspector General of Police (IGP)
* Director General of Police (DGP)
पुलिस कब गिरफ्तार करती है ?
जब भी आप कोई क़ानून के खिलाफ जुर्म करते है या कोई अपराध करते है तब आपको पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में यदि गिरफ्तार होने वाला व्यक्ति कोई संज्ञेय अपराध करता है तो पुलिस अधिकारी ऐसे इंसान को arrest कर सकता है। पुलिस अधिकारी ऐसे व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर सकता है जिसके विरुद्ध कोई complaint मिला है।