Site icon INQUILAB INDIA

शिक्षकों के आग्रह पर गोपगुट के जिला संयुक्त सचिव ने इस्तीफा लिया वापस

IMG 20230805 WA0049

मोहम्मद सबरार आलम

29 जुलाई को बिहपुर प्रखंड के मवि पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक सह बिहार राज्य पाथमिक शिक्षक संघ गोपगुट भागलपुर के जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक ने संघ के जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर संगठन में अपने पद से इस्तीफा देने बात कही थी।इधर शनिवार को बिहपुर में शिक्षकों के आग्रह के कारण श्री दीपक ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।श्री दीपक ने कहा कि शिक्षक साथी के आग्रह टालना मेरे लिए संभव नहीं था।वहीं इस बारे में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि श्री दीपक जिला संघ के मजबूत स्तंभ है।श्री दीपक संगठन में थे,हैं और आगे भी रहेगें।

उनका इस्तीफा अस्वीकृत कर दिया गया है।वहीं श्री दीपक के इस्तीफा वापस लेने पर राज्य प्रतिनिधि सह अंचल सचिव शिक्षक त्रिपुरारी चौधरी,राज्यप्रतिनिधि सह कोषाध्यक्ष डा.संजय कुमार,राज्य प्रतिनिधि सह जिला अंकेक्षक जितेंद्र कुार चिंटू,अंचल उपाध्यक्ष मो.मुश्ताक आलम,रूपेश कुमार,शिक्षक चंद्रभूषण,प्रकाश पासवान,मृत्युंजय पोद्दार व संजय दास समेत शिक्षाप्रेमी सह अभिभावक सुनील उर्फ पुल्ठी चौधरी आदि ने भी श्री दीपक को बुके भेंट करते हुए कहा कि संगठन में आपकी अहम जरूरत है।सभी शिक्षकों ने श्री दीपक के इस्तीफा वापसी पर अपने खुशी का इजहार भी किया।

Exit mobile version