Site icon INQUILAB INDIA

दिनकर कुमार को भागलपुर ज़िला जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।

Screenshot 20210618 183602

JDU

रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया।

29 जून मंगलवार को बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा भागलपुर मथुरापुर निवासी दिनकर कुमार उर्फ गुड्डू को भागलपुर ज़िला जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।उनके मनोनयन पर भागलपुर ज़िला जदयू अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा कि दिनकर जी के अध्यक्ष बनने से जिला जदयू से ट्रेडर्स ज्यादा से ज्यादा जदयू से जुड़ेंगे एवं जिला में संगठन को मजबूती मिलेगी।

बधाई देने वालो में मुख्यरूप से युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह ज़िला प्रवक्ता राकेश कुमार ओझा,मीडिया सेल प्रभारी कुणाल सिंह,ज़िला उपाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह,उदय मिश्रा, सुभाष कुशवाहाओम भास्कर,शिशुपाल भारती,कुणाल रत्नप्रिया, आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Exit mobile version