अखिल भारतीय मेहतर समाज ने संगठन के संस्थापक दिलीप राउत जी का जन्मदिन प्रधना कार्यालय संदलपुर अम्बेदकर काॅलोनी खादपर पटना मनाया गया। संगठन के पदाधिकारी एवं मेहतर समाज के लोगों ने माला एवं मिठाई खिलाकर दिया बधाई। बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार राउत ने कहा कि अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन का स्थापना कर मेहतर समाज कि एक पहचान स्थापित किये हैं। मेहतर समाज का नाम आज पुरे भारत मे गुंज रहा है। हर राज्य एवं दिलों से युवा पीढ़ी को अभियान के तहत जागरूक कर समाज को एकत्रीकरण किए। प्रीतम कुमार ने कहा की समाज मे कोई युवाओं का भागीदारी कोई नहीं करतें थे आज दिलीप राउत भाईया जी के द्वारा निर्माण संगठन मे युवाओं को जोङकर समाज मे एक पहचान दिलाने का कार्य किए हैं। संजय कुमार गांधी ने कहा कि संगठन मे युवा को जोङकर युवाओं का मनोबल बढातें रहतें है। जो आज तक किसी संगठन ने नहीं किया। जन्म उत्सव पर उपस्थित राज कमल, अरूण कुमार, जवाहर राम, धर्मशीला देवी, रीना देवी, दयामंती देवी, संतोषी देवी, समाजसेवी सुयश कुमार ज्योति जी ने भी बधाई दिया।
अखिल भारतीय मेहतर समाज के संस्थापक दिलीप राउत का धूम-धाम से मनाया जन्मदिन।। Inquilabindia
अखिल भारतीय मेहतर समाज के संस्थापक दिलीप राउत का धूम-धाम से मनाया जन्मदिन।। Inquilabindia
