क्या आपने देखी सोनम कपूर के बेटे वायु के कमरे की सजावट, चाची महीप कपूर ने दिखाई इनसाइड झलक

n42474001416637558943060b3f7cb84baacebb680b5cf181ef9aa31c235777abe1b3583375d997176bae0a

मंगलवार 20 सितंबर को सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेबी बॉय के जन्म को एक महीने पूरे हो गए. इस खास अवसर पर न्यू पेरेंट्स सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर करते हुए उनके नाम का खुलासा किया.

बॉलीवुड के इस क्यूट कपल ने अपने बेटे का नाम वायु कपूर आहूजा रखा है, जो हिंदू शास्त्रों और भगवान हनुमान और भीम से प्रेरित है. कपल के फोटो शेयर करने के बाद सोनम कपूर की चाची महीप कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बॉय के कमरे की एक झलक दिखाई. जो बेहद है.

सोनम -आनंद के लाडले के कमरे की एक झलक साझा करते हुए महीप ने कैप्शन में लिखा, “वायु कपूर आहूजा रूम

महीप द्वारा किए गए इस फोटो में देख सकते हैं कि वायु के कमरे की एंट्री गेट को मंकी टॉयज सजाया गया है. इसके दोनों ओर दो बड़े शीशे भी लगे हैं.

सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर ने भी सोनम और आनंद की इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में डाल लोगों के साथ शेयर किया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस फोटो में सोनम कपूर, आनंद आहूजा और उनके बेबी बॉय ने पीले रंग के एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं.

इस फोटो के कैप्शन में सोनम ने एक लंबा पोस्ट लिखा और बताया कि उनके बेटे का नाम ‘वायु’ शास्त्रों और हिंदू देवताओं हनुमान और भीम से प्रेरित है जो अपार साहस और शक्ति का प्रतीक हैं. वह आगे लिखती हैं हिंदू शास्त्रों में वायु पंच तत्वों में से एक है. साथ ही वायु हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता हैं और वे हवा के अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली स्वामी हैं. वह आगे अपने फैन्स का धन्यवाद करते हुए लिखती हैं कि “वायु और उसके परिवार के लिए आपकी निरंतर शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.”

सोनम कपूर ने 2007 में किया था बॉलीवुड डेब्यू-

सोनम कपूर ने 2007 में आई फिल्म ‘सांवरिया’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसके बाद उन्हें ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी कई सारी हिट फिल्मों में देखा जा चुका है. फिल्म ‘नीरजा’ के लिए उन्हें ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ से नवाजा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *