भागलपुर सुलतानगंज के गनगनियां पंचायत के महादलित टोला मे बाढ के पानी से छःदिन से प्रभावित होने पर सरकार के द्वारा लाभ नहीं मिलने पर प्रखंड मुख्यालय पहचकर सरकारी सहायता कि मांग किए।
इस दौरान पुर्व पंचायत समिति सदस्य सह जदयु अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मो.सलाम उद्दिन ने बताया कि बाढ से गनगनियां पंचायत प्रभावित है।इन लोगों सरकार के द्वारा कोई सहायता नही मिलने पर प्रखंड मुख्यालय पहुचकर बाढ पिडितो ने धरना दिए।इस दौरान बाढ पिडित ग्रामीण टुनटुन दास,मंजु देवी,किरण देवी,उषा देवी,गिता देवी सहित इत्यादि बाढ पिडित मौजुद थे।