बिहार में बालू प्रतिबंध के बावजूद पुलिसिया कार्रवाई में 2 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जप्त
अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर
भागलपुर जगदीशपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सैदपुर बालू घाट से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि जगदीशपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सैदपुर बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर जगदीशपुर पुलिस ने एसआई विशेश्वर यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को सैदपुर घाट के लिए भेजा गया। जहां अवैध बालू लोड कर दो ट्रैक्टर जा रहा था ।पुलिस टीम में दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर लिया और दोनों ट्रैक्टर के मालिक के ऊपर अवैध बालू उत्खनन का मामला दर्ज करते हुए दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर लिया।