रिपोर्ट–शयामानंद सिह भागलपूर
भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के मिरहट्टी पंचायत के मतदाताओं का मतदाता सुची से नाम हटा देने का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं इस मामले मे राजद प्रखंड अध्यक्ष मो.मेराज ने बताया कि मिरहट्टी पंचायत के लगभग तीस लोगों का नाम मतदाता सूची हटा दिया हैं।जिससे आगामी पंचायत मे मतदान नहीं दे पाएंगे।इसके लिए ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मतदाताओं का नाम सुची मे जोडने कि मांग किए हैं।साथ ही ग्रामीण विकास कुमार ने बताया कि मिरहट्टी पंचायत के 28 लोगों का नाम मतदान सुची से हटा दिया गया।जिससे पंचायत चुनाव मे अपना मोलिक अधिकार से वंचित रह जाएंगे।इसके लिए विडिओ को लिखित आवेदन देकर सुधार करते हुए अपने मोलिक अधिकार का प्रयोग कर सके।।इस दौरान कई ग्रामीण मौजुद थे।