भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के इगलिश चिचरौन पंचायत के पैन गांव के बाढ पिडितो को भोजन नहीं मिलने पर प्रखंड मुख्यालय मे धरना प्रर्दशन करते हुए पदाधिकारियों से भोजन कि मांग किए।

इस दौरान ग्रामीण देवानंद सिंह ने बताया कि एक सप्ताह से बाढ से प्रभावित है।सरकार के द्वारा कोई भी सहायता नहीं मिलने प्रखंड मुख्यालय पहुचे हैं।और अधिकारियों से बातचीत कि गई ओर लिखित आवेदन देने पर सहायता कि बात कही गई।इस दौरान बाढ पिडित ग्रामीण अरविंद कुमार, राजु शर्मा, ब्रजेश कुमार, चन्द्रशेखर कुमार सहित इत्यादि ग्रामीण मौजुद थे।