नई नियमावली पर पटना में फिर प्रदर्शन, शिक्षक अभ्यर्थियों को घसीटते हुए ले गई पुलिस

e13c13180858665929e9ced741fd1ec21681297015328169 original

पटना: शिक्षक बहाली को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से तैयार की गई नई नियमावली (NewTeacher Recruitment Policy) को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ ही इसके खिलाफ विरोध का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सरकार के इस फैले के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थी बुधवार को हर जगह नई नियमावली का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरे. पटना में भी शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया.
बुधवार को राजधानी पटना के ईको पार्क के गेट नंबर-1 पर सातवें चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों (टीईटी) ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने में असफल रहने पर पुलिस अभ्यर्थियों को घसीटते हुए ले गई. इसके पहले भी मंगलवार को आरजेडी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *