श्रवण आकाश खगड़िया की खास रिपोर्ट
खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड के नवोदित किसान संघ के नेताओं ने जिला कृषि पदाधिकारी के रवैया के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। वहीं मौजूद जिला परिषद जयप्रकाश यादव ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा गलत तरीके से खाद की कालाबाजारी में संलिप्त होकर वसूली कराया गया है। इससे किसानों का दोहन आदि कई तरह के आरोप लगाए।
वहीं नवोदित किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामानुज प्रसाद रमन की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई यह नवोदित किसान संघ के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी के विरोध में आहूत सांकेतिक धरना एवं पुतला दहन किया गया, जो कि ई किसान भवन परबत्ता परिसर से पुराने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार तक पहुंचा। साथ ही साथ उसी समय मौजूद किसान नेताओं ने जमकर नारेबाजी के साथ प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार तक सफर किया। वही नवोदित किसान संघ के सदस्य मदन मोहन सिंह ने बताया कि हमलोगों की मुख्य मांग हैं कि खगड़िया जिला में जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं थोक विक्रेता के मिलीभगत से व्यापक पैमाने पर खाद की कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ भ्रष्ट अफसर के कारनामों की जांच कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाय। कृषि इनपुट अनुदान 2021- 2022 में वंचित किसानों को लाभ दी जाने की मांग और आंशिक लाभ प्राप्त किसानों को सरकार द्वारा तय मानक के आधार पर पुनः राशि उपलब्ध कराए जाने की बात कहा।
साथ ही साथ आने वाले अगले वित्त वर्ष में किसानों को ससमय निर्धारित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध कराई जाए। साथ ही साथ गुणवत्ताहीन खाद बीज वितरक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए । इन्हीं सभी मांग को लेकर नवोदित किसान संघ के सभी सदस्यों कार्यकर्ताओं द्वारा कृषि पदाधिकारी खगड़िया के खिलाफ आहूत सांकेतिक धरना और पुतला दहन किया गया। जिससे खासकर जिला कृषि पदाधिकारी का हीं पुतला भी दहन किया। मौके पर नवोदित किसान संघ के सदस्य रामानुज प्रसाद रमन, प्रखंड सचिव मदन मोहन सिंह, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सौरव कुमार, धीरेंद्र मिश्र, सच्चिदानंद यादव, शंभू यादव, मनोज कुमार झा, अभय नाथ झा, अरविंद यादव श्याम, आनंद झा आदि मौजूद थे।