नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र के कटाव पीडीत विस्थापितों को सरकारी स्तर पर राहत देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नवगछिया बिनोद कुमार मंडल ने मंगलवार को नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल को पत्र लिखकर नवगछिया में कोसी नदी से कई जगहों पर अबतक सैकड़ो घर कटाव की भेंट चढ़ गया।
कटाव पीड़ित विस्थापित होकर सड़क पर शरण लिए हुए हैं। उन्हें रहने, सोने के अलावे भोजन तक नसीब नही हो रहा है। ऐसे परिवारों को सरकारी सहायता राशी देने की मांग की है। जिसमें नवगछिया के प्रताप नगर ग्राम ठाकुर जी कचहरी टोला, वार्ड संख्या- 4, 5, 6 में शौचालय, चापाकल, पंचायत पुनामा प्रताप नगर। वही खरीक के लोकमानपुर, शिहकुंड। रँगरा के जहाँगीरपुर बैसी के कटाव पीड़ितों को अविलंब सहायता प्रदान करने की मांग की है।