नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के चौक चौड़ाहों पर अलाव की मांग ।।

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के चौक चौड़ाहों पर अलाव की मांग ।।

Screenshot 20220103 105200

नवगछिया। पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार सर्द पछुआ हवा और कुहासों से ठंड का पारा लुढ़ककर सात डिग्री सेल्सियस पर आ चुका है। हाड़ कंपाने वाली कड़ाके की ठंड ने जन जीवन को बहुत प्रभावित कर रखा है। इस बीच नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के चौक चौड़ाहों पर अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा अबतक नही किया गया है। ऐसे में लोग खुद के पैसे से अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं।

ठंड की वजह से वृद्ध और बच्चे घर के अंदर ही बंद रहने को मजबूर हैं। वही कृषि पेशे से जुड़े तथा दिहाड़ी मजदूरों के लिए ठंड विकट परेशानी का सबब बना हुआ है। सबसे खराब स्थिति गरीब लाचार बेवस, तन पर एक अदद मोटे गर्म कपड़ो के लिए मोहताज है, किसी तरह ठंड से खुद को बचाने में मसक्कत कर रहे हैं। इंसान तो इंसान मवेशियों की हालत भी दुखद है। ठंड से बचने के लिए लोग खुद ही अलाव का इंतजाम कर ठंड से बचते नजर आ रहे हैं। बता दें कि नारायणपुर अंचल प्रशासन द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था किसी चौक चौहाड़ो पर नही की है। जिस कारण मधुरापुर बाजार, बिरबन्ना चौक, बलाहा, नारायणपुर एनएच 31, नारायणपुर रेलवे पूर्वी सम्पार, रायपुर, पहाड़पुर, चौहद्दी, भ्रमरपुर, नगरपारा आदि गाँव के चौक चौड़ाहों पर कार्यवश घूमने वाले लोगों को कड़ाके की ठंड से परेशानी होने लगी है। नारायणपुर एनएच 31 के दुकानदार दीपक कुमार साह, पंकज यादव, रंजीत यादव, राकेश यादव, दिलखुश यादव, बलाहा के समाजसेवी चितरंजन कुमार सिंह, पवन सिंह, ज्योतिष सिंह, मो आबिद, ग्यास अली, मो एजाज अली, मो इरफान अली, मो करीम अली, मो मसरू अली, अकरम अली, मो कुदरत अली, सिकंदर मंडल, मो मोको आदि लोगो ने प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *