पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) पर बहुत जल्द मानहानि का केस हो सकता है. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Bihar Education Minister) ने सोमवार को बयान दिया है कि वह बीजेपी नेता सुशील कुमार पर मोदी पर मानहानि का केस करेंगे. नालंदा और सासाराम में हुई हिंसा के बाद बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि देश को जलाने से बचाना क्या तुष्टिकरण है? नौकरियां गायब हैं. बेरोजगार तबाह हैं. 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी होनी थी लेकिन क्या हुआ?
चंद्रशेखर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को प्रयोगस्थल बनाने का कोई भी प्रयोग सफल नहीं होगा. दो जगह से वेतन लेने के आरोप पर चंद्रशेखर ने कहा कि सबूत पेश किया जाए. कहा कि सुशील कुमार मोदी पर मानहानि का केस करेंगे. ये चरित्र हनन का प्रयास है. एक शिक्षा मंत्री शूद्र हो गया तो तो पच नहीं रहा है. ये लड़ाई है और ये चलेगी. जिन लोगों ने चरित्र हनन का प्रयास किया है उनके विरुद्ध मानहानि का मुकदमा होगा.