लोकेशन :- श्रवण आकाश, खगड़िया
गंगा की उपधारा में डुबने से एक बालक की मौत
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत सलारपुर गंगा नदी में अचानक एक बालक की डुबने से मौत हो गई । जिसमें मृत बालक की पहचान सलारपुर गाँव निवासी अनिल यादव का सुपुत्र गोलू कुमार बताया जा रहा है, वहीं बालक की डुबने की खबर से पुरे इलाके में सनसनी फैली हुई है । अंततः आनन फानन में स्थानीय गोताखोर पहुँच मृत बालक की शव खोजने की पुरी कोशिशें कर रहीं हैं, इधर गोलू कुमार के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है। वहीं परिजनों ने बताया कि गोलु कुमार अपने घर के सभी बच्चों में से सबसे ज्यादा दुलारा बच्चा था ।
तत्पश्चात परिजनों के द्वारा सभी सरकारी कर्मचारियों को भी सुचना दी गई, जिसमें परबत्ता अंचलाधिकारी सीओ अंशु प्रशुन ने जानकारी मिलते ही एस.डी.आर.एफ की टीम को सुचना देकर तुरंत अंचल कार्यालय से गंगा नदी के तट पर पहुँच डुबे बालक की सभी स्थिति से अवगत होकर साथ ही साथ सांत्वना देते नजर आये ।
अंततः मृत बालक को अतिशीघ्र खोज निकालने और सरकार के द्वारा मिलने वाली उचित मुआवजे देने का आश्वासन दिया। मौके पर जदयू उपाध्यक्ष गौतम पोद्दार ने भी बताया कि मैं पुरे दिन बालक की खोजबीन करबाने में लगा हुआ हुं और अंत तक मैं अपने जनता सेवा में लगा रहुंगा। साथ ही साथ ये भी बताया कि परिजनों को बिहार सरकार के द्वारा मुआवजे तो मिलेंगे हीं इसके बावजूद मैं अपने स्थानीय परबत्ता विधायक डाॅक्टर संजीव कुमार सिंह से भी पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दिलवाने की कोशिश व प्रस्ताव रखुंगा ।