अगस्त और सितंबर माह के किरासन तेल का उठाव नही करेंगे डीलर, बैठक में लिया गया निर्णय ।। Inquilabindia

Screenshot 20220915 060703
  • अधिक दर के कारण किरासन तेल उठाव करने में डीलरों ने जताई असमर्थता
  • एसडीओ को आवेदन देकर समस्या का निदान करने की लगाया गुहार

बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। अनुमंडल के सातों प्रखंडों के जन वितरण विक्रेताओं की आपात बैठक बिहारी धर्मशाला में आयोजित की गई। अध्यक्षता डीलर संघ के गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष स्मृति चौधरी एवं संचालन अनुमंडल सचिव अरविंद चौधरी ने किया। बैठक में सभी डीलरों ने किरासन तेल के उठाव व वितरण संबंधी समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श कर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के नाम आवेदन सौंपकर समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाया।डीलरों ने किरासन तेल के उठाव करने में अपनी असमर्थता जताते हुए कहा कि किरासन तेल का अधिक दर होने के कारण सातों प्रखंड के डीलर माह अगस्त एवं सितंबर का किरासन तेल का उठाव करने से असमर्थ हैं।

तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने के कारण उपभोक्ता किरासन तेल का उठाव नही करते हैं। कहने पर उपभोक्ता कहते हैं, इतना महंगा किरासन तेल नही उठाएंगे। जिसका खामियाजा विक्रेताओं को भुगतान पड़ता है। वही डीलरों द्वारा किसी तरह आरजू विनती करके उपभोक्ताओं को उधार देकर किरासन तेल वितरित किए थे जिसमे डीलरों को आर्थिक क्षति पहुँचा। इसलिए डीलर किरासन तेल का उठाव नही करना चाहते हैं। बैठक में संघ के नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष गोपाल मंडल, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष स्मृति चौधरी, अनुमंडल सचिव अरविंद चौधरी, बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा, खरीक प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद यादव, अजय कुमार झा, शालिन्दर सिंह, राजेंद्र कुमार मंडल, अनिल चंद्र चौधरी, भवेश कुमर, जितेंद्र कुमर, कौशल किशोर कुमर, नंदन सिंह, शिवनंदन सिंह, गौरव कुमार, चंद्रशेखर आजाद, शलीक शर्मा समेत सातों प्रखंड के सभी डीलरों ने एसडीओ से इस समस्या के लिए मार्गदर्शन मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *