पत्रकार मोहम्मद साजिद सहित सभी पत्रकारों को सुरक्षा सम्मान देना होगा , नामजद दोषी का जल्द हो गिरफ्तारी – भाकपा माले
दोषी पर जल्द कार्रवाई नहीं तो जर्नलिस्ट एसोसिएशन आंदोलन करने को होगी विवश – अरुण वर्मा
बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की कलम से
ऑल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन के महासचिव सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने गोगरी में तथाकथित एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा लाइव बिहार के पत्रकार मोहम्मद साजिद पर जानलेवा हमला करने एवं चैनल माइक को तोड़ देने जैसी घटनाओं की घोर निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।
उन्होंने जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना अध्यक्ष से नामजद दोषी पर जल्द कार्रवाई करने , जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया है।
भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि चौथे स्तंभ पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है । यह विश्व के सबसे बड़ी भारतीय लोकतंत्र पर हमला है। दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए। अन्यथा देश बचाओ अभियान , भाकपा माले , ऑल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन, जर्नलिस्ट एसोसिएशन संयुक्त रुप से आंदोलन करने को विवश होंगें ।

स्वतंत्र पत्रकार किरण देव यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव सहित अन्य चुनाव में पत्रकारों की भूमिका अहम होती है। सरकार प्रशासन और आमजनता प्रतिनिधि उम्मीदवारों का कड़ी पत्रकार ही होता है, , कहा गया है कि, जहां न पहुंचे सरकार, वहां पहुंचे पत्रकार,,।
श्री यादव ने कहा कि चुनाव में पत्रकार सरजमीन पर जाकर सबों के आवाज को उजागर करने हेतु एक प्लेटफार्म देती है, बावजूद इसके पत्रकारों पर कातिलाना हमला दुर्भाग्यपूर्ण है । पत्रकार चुनौती भरा जोखिम भरा साहसिक कार्य करते हैं जो सराहनीय है।
किरण देव यादव ने कहा कि पत्रकारों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अन्य अधिकार देने की सख्त जरूरत है। क्योंकि पत्रकार समाज का दर्पण होता है।
इधर आल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण वर्मा ने घटना की घोर भर्त्सना करते हुए कहा कि पत्रकार प्रतिकूल परिस्थिति में भी समाचार संकलन कर समाज को दशा एवं दिशा देती है, बावजूद इसके प्रशासन द्वारा पत्रकारों पर समुचित सुरक्षा प्रदान नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि दोषी पर प्रशासन जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करें अन्यथा पत्रकार एकजुट होकर आंदोलन का शंखनाद करेगी।