दूसरे दिन नरकटिया नदी से मिली युवक की लाश

Screenshot 20231101 021007 Chrome

बिहपुर। सोमवार को बिहपुर प्रखंड के नरकटिया नदी में डूबे बालक का शव को अपादा मित्र – गोताखोरों ने मंगलवार को नदी से बरामद कर लिया। मालूम कि लत्तीपुर उत्तर पंचायत के मुसहरी टोला निवासी जोगी ऋषिदेव का 14 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार सोमवार को नदी में डूब गया था।

वहीं नदी किनारे मौके पर राजस्व कर्मचारी के साथ मौजूद बिहपुर आरओ आमिर हुसैन ने बताया कि आवश्यक जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया है । वहीं मृतक बालक के घर समेत पूरे टोले में इस घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *