बुढ़ानाथ घाट कब्रिस्तान के समीप मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्रों में फैली सनसनी, मृत व्यक्ति की शिनाख्त करने उमड़ी लोगों की भीड़

IMG 20230813 WA0012

श्रवण आकाश, खगड़िया

परबत्ता प्रंंखड क्षेत्र के जोरावरपुर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नयागांव और कज्जलवन गांव के जीएन बांध मार्ग में बुढ़ानाथ घाट (कब्रिस्तान) के समीप गंगा की उपधारा में मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव। क्षेत्रों में बनी सनसनी माहौल। बताते चलें कि रविवार सुबह तकरीबन ग्यारह बजे स्थानीय लोगों द्वारा नयागांव से कज्जलवन गांव जीएन बांध मार्ग से आवागमन के दौरान कब्रिस्तान के समीप गंगा की उपधारा में एक अज्ञात व्यक्ति की मृत अवस्था में शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई है। स्थानीय लोगों का जमावड़ा सुचना प्राप्त जगहों पर पहुंच मृत शव की शिनाख्त व पहचान में जुटी हुई है। इतना ही नहीं बताते चलें कि शव को देखकर साफ रूप से प्रतीत होता है कि वह किसी पुरुष का शव हैं। जिसके कमर में उजाला रंग का गमछा लपेटा हुआ है और कमर में एक रस्सी में बांधी हुई है। हालांकि मौजूद लोगों के बीच चर्चाएं की गर्म बाजार की बात कहे तो मृत शव किसी हत्याकांड मामले से संबंधित हो सकती है। लोगों द्वारा यह भी चर्चा की जा रही है किसी आपराधी ने हत्या कर शव को छुपाने या फिर गायब करने की नियत से ही गंगा की उपधारा में फेंक दिया गया है। बहरहाल खबर संकलन तक अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

IMG 20230814 WA0010

वहीं पुछताछ में परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि अज्ञात शव को लेकर मुझे कोई पुष्टि सुचना नहीं मिली थी। अब आप कह रहे तो ठीक है पुलिस प्रशासन को सुचना प्राप्त जगह पर भेजा जा रहा है। जिसके बाद पुलिसिया प्रक्रिया व पोस्टमार्टम प्रक्रिया पुरी करने के उपरांत ही पता लग सकता है कि अज्ञात शव किस मामले में संलिप्त हैं। अंततः पुलिस प्रशासन अज्ञात व्यक्ति के शव की हर संभव शिनाख्त को लेकर प्रयास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *