झंडापुर के युवक का आम के पेड़ में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला शव, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका ।।InquilabIndia

झंडापुर के युवक का आम के पेड़ में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला शव, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका ।।InquilabIndia

Screenshot 20210922 092013

झंडापुर के युवक का आम के पेड़ में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला शव, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका
युवक ने किया था अंतरजातीय विवाह
युवक नशे का था आदी
झंडापुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंपा

रिपोर्ट–शयामानंद सिह भागलपूर

भागलपूर नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के झंडापुर एनएच 31 चोरहर ढाला के समीप जोगी कुंवर के ईट प्लांट के पास बदल बाबा स्थान के समीप आम के पेड़ में लाल रंग के दुपट्टे से लटकता हुआ एक युवक का शव लोगों ने देखा। वही शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये। वही लोगों ने इसकी सूचना झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार को दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा वही मृतक युवक की पहचान झंडापुर वार्ड नंबर एक निवासी स्व दयानंद राय के 24 वर्षीय पुत्र तूफानी राय के रूप में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार युवक का जिस स्थान पर शव मिला हैं। वही कुछ दूरी पर उसका ससुराल भी हैं। करीब चार-पांच माह पूर्व मृतक युवक तूफानी ने अंतरजातीय विवाह झंडापुर के ही मरहूम कलीम मंसूरी की 18 वर्षीय लड़की जयगुण खातून से किया था। जिस कारण मृतक युवक के घरवाले भी नाराज थे।जयगुण खातून ने बताया की दो- तीन वार मैं ससुराल गई। लेकिन मुझे वहां से परिवार वालों ने भगा दिया। मैं सात माह की गर्भवती हूं। बीते शुक्रवार को मेरे पति तूफानी ने मुझे पीटा था एवं मेरा मांग पानी से धो दिया था। वह चार-पांच दिन से घर भी नही आया था। मृतक मेरा पति तूफानी स्मैक, गांजा, भांग, शराब आदि के नशे में हमेशा धुत्त रहता था और हमेशा मुझको पीटता रहता था। इधर मृतक युवक की मां नमिता देवी ने कहा मेरा बेटा शादी के बाद से घर नही आता था। वह ससुराल में ही रहता था। शनिवार की रात करीब 12 बजे मेरे बेटे का सास नवीसा खातून एवं पत्नी जयगुण खातून ने मेरे घर आकर कहा की जब आपका बेटा मेरी बेटी का सिंदूर धो दिया तो क्यों मेरे घर आता हैं। उसके थोड़े देर बाद उसने बताया आपका बेटा फांसी लगाकर झूल गया हैं। मुझे आशंका हैं की किसी ने मेरे बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया हैं। मृतक युवक के बडे भाई लक्ष्मण राय को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *