भागलपुर जिला के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी बिंद टोला में नीम के पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव मिला है। इस दौरान शव की पहचान दिलगौड़ी बिंद टोला निवासी स्वर्गीय प्रकाश बिंद के 14 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है। जिसका शव पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई ने बताया की सुनील कुमार शादी में गया हुआ था घर कब आया किसी को पता नहीं चला।
वहीं जब बाथरूम करने के लिए परिवार वाले लगभग 2:00 बजे बाहर निकले तो सुनील कुमार का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला। जिसे देखते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया।बताया जा रहा है कि सुनील कुमार की पहले हत्या की गई है उसके बाद पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप देने के लिए हत्यारे द्वारा पेड़ पर लटका दिया गया घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलने के बाद मौके पर स्थानीय थाना तथा फॉरेंसिक टीम पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से दो लोगों का चप्पल भी बरामद फॉरेंसिक टीम द्वारा किया गया है जांच करने के बाद शव अपने कावजे में कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है।