Site icon INQUILAB INDIA

बिहपुर पहुंचे डीडीसी ,विकास कार्यों का किया जांच व समीक्षा..

Screenshot 2023 0706 071029

सामुदायिक शौचलय दिए निर्देश दुरूस्त कराने के दिए निर्देश


बिहपुर: बुधवार को भागलपुर डीडीसी कुमार अनुराग ने बिहपुर प्रखंड में चल रही सभी सरकारी योजनाओं की जांच व समीक्षा करने बिहपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे।यहां उन्होंने प्रभारी बीडीओ हरिमोहन कुमार से जरूरी जानकारी लेते हुए लगभग सभी विभागों के अभिलेखों की जांच करते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। डीडीसी ने बताया कि जिले में बिहपुर प्रखंड ही एकमात्र एेसा प्रखंड है।जहां डब्लूपीयू/वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट यानि कचरा प्रबंधन ईकाई सक्रिय नहीं है।इसको लेकर निर्देश दिया गया है अब प्रखंड में अगले तीन दिन अंदर कचरा प्रबंधन यूनिट काम करने लगेगा।वहीं बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर एक के मंजिलगाह मैदान स्थित सामुदायिक शौचालय पूरी तरह से जर्जर है।

SupportFreejournalism

इस बारे में डीडीसी ने बीडीओ को उक्त सामुदायिक शौचालय की स्थित को संबधित विभाग से दिखवाकर दुरूस्त कराने को निर्देश दिए।वहीं प्रखंड के कई पंचायतों में अब तक भी नल जल योजना चालू न होने की बात पर डीडीसी ने इसकी जांच व कार्रवाई करने की बात कही।इस मौके पर अंचल आरओ आमिर हुसैन,मनरेगा पीओ राजेश रोशन समेत प्रखंड कार्यालय में सभी पदाधिकारी व प्रधान लिपिक पुरूषोत्तम चौधरी व लिपिक नवेंदु कुमार आदि की उपस्थित थी।वहीं बिहपुर डाकबंगला के कमराें का विभाग के कर्मी द्वारा अतिक्रमण कर रहने की बात पर उन्होंने कहा कि जिले में जिला परिषद के सभी परिसंपत्तियों की सूची बनाई जा रही है।जहां से भी अतिक्रमण समेत अन्य कोई भी विवाद सामने आएगा तो उस दिशा में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version