सुलतानगंज प्रखंण्ड के विभिन्न जगहों के पैक्स गुदाम का भौतिक सत्यापन करने डिसीएलआर गिरिजेश कुमार पहुचे ।।

WhatsApp Image 2021 02 25 at 7.40.15 PM

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के विभिन्न पैक्स गुदाम का भौतिक सत्यापन करने डिसीएलआर गिरिजेश कुमार पहुचे।।इस दौरान बाथ थाना क्षेत्र के कुमैठा पैक्स गुदाम,नयागांव पैक्स गुदाम, धांधीबेलारी पैक्स गुदाम,कहररिया पैक्स गुदाम,,नोनसर पैक्स गुदाम एंव सुलतानगंज व्यपार मंडल,ए़ंव अकबरनगर पैक्स गुदाम का भोतिक सत्यापन कर निरक्षण करते हुए जायजा लिए।।इस दौरान डिसीएलआर गिरिजेश कुमार ने मिडिया को बताया कि सुलतानगंज मे 48हजार 281 किंवटल धान की प्राप्ति हुई हैं।9 सौ 38 किसानों से ।जो 13हजार 96 किंवटल धान राईस मिल मे भेजा गया है और 89 सौ 10 किंवटल धान सीएमआर भेजा गया हैं।इस दौरान सीओ शंभुशरण राय,विडिओ नवल किशोर ठाकुर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रागनी कुमारी, लालमणी एंव सभी जगह के पैक्स अध्यक्ष व पैक्स प्रबंधन मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *