बिहार की राजधानी पटना में आईटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है जो पटना के अटल पथ के पास और फुलवारी में मेगा आईटी पार्क का निर्माण चल रहा है।
दूसरी तरफ राज्य के एक और जिला में आईटी पार्क का निर्माण करीब करीब हो चुका है। आपको बता दें की बिहार के दरभंगा में आईटी (IT Park Darbhanga) पार्क का निर्माण हो चुका है।
दरभंगा में कहां बना है आईटी पार्क
उत्तर बिहार का पहला और सबसे बड़ा आईटी पार्क का निर्माण बिहार के दरभंगा के लहरिया सराय के महिला आईटीआई के बगल में इस आईटी पार्क का निर्माण किया गया है।
यह आईटी पार्क कई एकड़ में फैला है जहां पर बताया जा रहा है की यह आईटी पार्क कुल 2 एकड़ के परिसर में फैला है। वही इस आईटी पार्क का निर्माण 2021 के मार्च में शुरू हुआ था और यह आईटी पर 2024 में बन कर तैयार है और जल्द ही शुरू भी होगा
करोड़ो रुपए की आई है लागत
बिहार का दूसरा आईटी पार्क का निर्माण पूर्ण हो चुका है। खबरों के अनुसार अब इस आईटी पार्क का उद्धघाटन की तिथि की घोषणा होना बाकी है।
राज्य का दूसरा सबसे बड़े आईटी पार्क के निर्माण पर 9.28 करोड़ रूपए खर्च आया है। वही इसका नाम सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क आफ इंडिया (एसटीपीआई) रखा गया है।
आएगी कई अंतरराष्ट्रीय कंपनी
इस आईटी पार्क (IT Park Darbhanga) का निर्माण पूरा हो चुका है और इस आईटी पार्क में आने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय कंपनी तैयार है। यहां पर कई हाईटेक सुविधा दी गई है। इस आईटी पार्क के अंदर कई लग्जरी सुविधाएं बहाल की गई है। जो बैंगलोर, हैदराबाद के समान माना जा रहा है।
अधिकारियों के लिए अलग से सुविधा
यह आईटी पार्क (IT Park Darbhanga) बेहद ही शानदार है आपको बता दें की इसमें कुल दो मंजिल है इस आईटी पार्क में अधिकारियों के लिए अलग से कैबिन बनाई गई है।
इसके साथ साथ इस आईटी पार्क में आपको कई अन्य सुविधा मिलेगा जहां पर तीन केबिन, एक कॉन्फ्रेंस रूम, दो गेस्ट रूम, एक नेटवर्क ऑपरेटर सेंटर, एक यूपीएस और एक पैनल के आलावा आपको पूरा बिल्डिंग और कैंपस में 5 जी इंटरनेट बहाल की जाएगा।
Read More.. Bihar Land Receipt : अब जमीन का रसीद पर बिहार सरकार का नया नियम.
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से हुआ निर्माण
आपको बता दें की इस आईटी पार्क का निर्माण लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से हुआ है जहां पर इस आईटी पार्क को भूकंपरोधी बनाया गया है।
अंबानी परिवार है भारत की इन खास जगहों के दीवाने, लिस्ट देखकर हैरान हो जाएंगे आप
इसके आलावा इस आईटी पार्क के बनने से बिहार के खास कर मिथलनाचाल के लोगो को इसका सबसे बड़ा कभी मिलेगा खास कर आईटी से जुड़े युवाओं को आईटी से जुड़े युवा सीधा दरभंगा आईटी पार्क में नौकरी कर पाएंगे और उन्हें बैंगलोर और हैदराबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।