बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत स्थित सोनवर्षा वार्ड नंबर दो, एगरबिग्धी टोला में रविवार शाम को एक भीषण अगलगी की घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। इस घटना में मजदूर अरुण पंडित और पिंटू पंडित के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए, जिससे करीब सात लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
घटना उस समय और गंभीर हो गई जब आग बुझाने के प्रयास में घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस धमाके की आवाज से पूरा गांव दहल गया, लेकिन गनीमत रही कि वहां मौजूद लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही मुखिया नीना रानी ने सीओ और थाने को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड और अजय कुंवर उर्फ लाली ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग को नियंत्रित कर लिया गया। इस हादसे के बाद गांव में डर और शोक का माहौल है, जबकि प्रशासनिक सहायता का आश्वासन दिया गया है।