Cyber fraud of thousands of rupees from a young man युवक से हजारों रूपये की साइबर ठगी, कस्टमर केयर बन युवक के खाते से उड़ाए हजारों रुपए ।।

Screenshot 2023 0414 214808

नवगछिया । नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा निवासी एक युवक से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। युवक रंगरा निवासी निखिल राज ने नवगछिया थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। आवेदन में युवक में लिखा है की मैं नवगछिया जीरो माईल स्थित एक प्राईवेट फर्म मे कार्यरत हूं। दिनांक 13 अप्रैल को दिन मे करीब पौने तीन बजे मुझे गुगल पे एप्प के द्वारा कस्टमर केयर से फोन आया जिसका नंबर 18004190157 से बात करने के क्रम मे मेरे खाते से कुल 38031 रुपये की निकासी कर ली गई है। जो की रुपये की निकासी दो बार में की गई है।

IMG 20230414 214904

पहली बार में 36314 रुपए तथा दूसरी बार में 1717 रूपये की निकासी कर ली गई है। कस्टमर केयर से बात करने के क्रम में दूसरे मोबाईल नंबर 07866859241अपने सिनियर को लाईन पर फोन ट्रांसफर किया गया जो फिर इन्होंने अपने सिनियर को कॉल ट्रान्सफर किया जिसका मोबाइल नंबर 9112900450 है। कस्टमर केयर से बात करने के क्रम में ये दोनो कॉल ट्रांसफर करके ये दोनो नंबर से मिलकर हमारे साथ धोखाधड़ी से पैसे की ठगी कर ली गई है।

IMG 20230414 WA0014

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *