युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि भागलपुर जिला सहित पूरे बिहार में हत्या, लूट, बलात्कार,अपहरण और रंगदारी की घटनाएं चरम पर है।
दिनदहाड़े अपराधी अपराध कर रहे है। लोग भय के साये में जीने पर मजबूर है। घर में लोग सुरक्षित नहीं है। अपराधी घर में घुस कर लोगों को गोली मारकर हत्या कर रहे हैं। अपराधी दिनदहाड़े लूटपाट कर रहे हैं।अपराधियों में शासन और प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है। इसलिए अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
श्री यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों का राज कायम है। नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है। इसलिए नीतीश कुमार को जनहित में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जनता कमरतोड़ महंगाई, बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार से त्राहिमाम है।
श्री यादव ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे जनसरोकारी मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ 18 जुलाई को राज्य के सभी प्रखंडों और 19 जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा।