Site icon INQUILAB INDIA

बिहपुर थाना में पहली बार अपराध गेष्टि

बिहपुर थाना में अपराध गेष्टि

बिहपुर थाना में अपराध गेष्टि

बिहपुर : गुरूवार की रात नवगछिया पुलिस जिले में पहली बार अपराध गेष्टि बिहपुर थाना में हुई।जिसमें एसपी पूरण कुमार झा ने पुलिस जिले के सभी थानाक्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने समेत अन्य बिंदुओ की समीक्षा किया।

वहीं माह अगस्त में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बिहपुर राहुल कुमार ठाकुर व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष खरीक नरेश कुमार को क्षेत्र में कुख्यात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी करने पर एसपी ने एसएचओ आफ द मंथ/अगस्त घोषित किया।वहीं इस क्राईम मीटिंग में कांड/वारंट/कुर्की व भूमि विवाद से संबधित मामलों के अद्यतन स्थिति,धारा 109,110,सीसीए-03 एवं/सीसीए12 के अंतर्गत की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।वहीं आई रेड इंट्री की स्थिति, राजसात के प्रस्ताव,फरार दिखाते हुए आरोप पत्र समर्पति किए गए फरारियों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा कर इसकी जानकारी ली गई।

                                           अपराध गेष्टि

 बेल सत्यापन व रद्दीकारण की वर्तमान स्थिति,फरारी,गुंडा,ई-डोजियर की वर्तमान स्थित,भीसीएनबी की वर्तमान स्थिति,शराब की बरामदगी व विनष्टीकरण समेत हथियार बरामदगी की वर्मतान स्थिति,गिरफ्तारी हेतू लंबित कांडों के संबंध में समीक्षा की गई। इस मीटिंग में एसडीपीओ आेमप्रकाश, बिहपुर व नवगछिया इंसपेक्टर क्रमश: आलाेक कुमार व ब्रजेश कुमार समेत पुलिस जिले के सभी थाना के थानाध्यक्ष शामिल थे।

Read More… Gold Price Today : 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना ! चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानें क्या है भाव…

Health Benefits Of Raw Onion : मर्दों के लिए बहुत फायदेमंद है कच्चा प्याज का सेवन करना…

Rudra Sales

वहीं इस बैठक में यातायात नियमों की उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई,डायल 112 का रिस्पांस टाईम कम करने हेतू निदेशित किया गया।वहीं एसपी श्री झा ने हत्या,लूट,डकैती,पाक्सो व रेप के लंबित कांड एवं गंभीर कांडों में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी समेत दियारा क्षेत्र में एसटीएफ एवं जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी की कार्रवाई करने को निदेशित किया गया

 

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।

अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, ” प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।” पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि “मैं एक डिजिटल पत्रकार हूं।”

Exit mobile version