प्रतिनिधि बिहपुर – बिहार पुलिस सप्ताह समापन के मौके पर जीआरपी बिहपुर थाना आम जनों एवं प्रशासन के बीच आम सभा की गई। सभा को संबंधित करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी शुत्रुधन प्रसाद राय ने कहा कि समाज एवं प्रशासन के तालमेल से अपराध नियंत्रण किया जा सकता है । प्रशासन की सहायता करने के लिए बिहपूर मध्य के मुखिया रविंद्र यादव , धनंजय कुमार ,राहुल कुमार सहित कई लोगो को श्री राय के द्वारा पुरस्कार दिया गया। मौके पर थाना मेनेजर गौतम कुमार, हवलदार अरुण कुमार राय ,एसआई बराती भगत ,एसआई शुत्रुधन सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।
समाजिक एवं प्रशासनिक तालमेल से ही हो सकता है अपराध नियंत्रण : शुत्रुधन प्रसाद राय
