आम लोगों के विभिन्न मांगों को ले 10 फरवरी को सीपीएम नेता करेंगे धरना प्रदर्शन

IMG 20240204 WA0038

परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीपीएम अंचल कार्यालय में बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर युनियन के तहत अंचल कमिटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राज्य कमिटी के सदस्य नवीन चौधरी कर रहे थे। मौके पर मौजूद अंचल सचिव रामचरित्र शर्मा ने बताया कि बिहार सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है तथा मनरेगा योजना में केंद्रीय फंड में कटौती से खेत मजदूर को रोजगार नहीं मिल रही, जिसके परिणामत: गरीब बेरोजगार किसान मजदूर अन्य राज्यों में रोजी रोटी खातिर पलायन करने को बिबस है।

img 20240204 wa00372358500997864637945

इतना ही नहीं वही तमाम गरीबों मजदूरों को डिसमिल जमीन पर घर बनाने के लिए पर्चा देने का जो वादा किया था, वह डपोरशंखी साबित हुआ है। आज खेत मजदूर दलित, महा दलितों अल्पसंख्यकों पर हमले तेज हो रही है। अतः उपरोक्त मांगों के समर्थन में आगामी 10 फरवरी को अंचल कार्यालय में हजारों की संख्या में जमजुट कर आने का आमंत्रण दे धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तैयार किया। प्रखंड के दर्जनों गांवों में पुनर्वास सहित सभी भागों में पूर्व से बेघर भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन को प्रचार देने और गंगा नदी के कटाव से पीड़ितों को पुनर्वासित करने समेत विद्युत विभाग, प्रखंड मुख्यालय, स्वास्थ शिक्षा आदि विभिन्न विभागों के कर्मियों द्वारा मनमानी आदि कई अन्य मुद्दे धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य रहेगा।जहां मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों के दर्जनों किसानों और सीपीएम कार्यकर्ता जमादार शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, सुबोध कुणाल, रामबिलास दास आदि की मौजूदगी देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *