बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट
आज सीपीआईएम परबत्ता अंचल कमिटी की बैठक लेनिन नगर तेमथा में उदयकान्त सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जहां बैठक का मार्गदर्शन करने हेतु सीपीआईएम पार्टी के जिला सचिव संजय कुमार और जिला सचिवमंडल सदस्य हारेराम चौधरी मौजूद थे। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज देश की राजनैतिक स्थिति में बदलाव आ रही है। हाल ही में केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी सरकार ने जो अड़ियल और हठधर्मिता पूर्ण रवैया अख्तियार करते हुए तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली सहित पूरे देश में चलाए जा रहे आंदोलन के खिलाफ विष वमन करते हुए कुचलने की लगातार कोशिशें की इसके वरन् अंतत: उसे झुकना पड़ा और उसे वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा। आखिरकार इस नए हालात में सीपीआईएम को जन समस्याओं को चिन्हित कर और भी मजबूत आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा सीपीआईएम के परबत्ता अंचल का सम्मेलन आगामी 22 जनवरी को तेमथा में आयोजित होगा । जिसमें पार्टी अपना संगठनिक और राजनैतिक काम तो करेगी हीं साथ ही परबत्ता अंचल में किसानों को खाद की कमी से जूझना और उसके कालाबाजारी के कारण पड़ रहा है, जिसके खिलाफ आंदोलन चलाने की भी परिचर्चा होगी। इतना ही नहीं वहां किसानों की खेतीबारी हजारों हेक्टेयर जमीनों पर जलजमाव का सवाल को हीं सम्मेलन में मुख्य मुद्दा बनाया जायेगा। लोक हितकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं बढ़ती हुई बेरोजगारी सम्मेलन के विचारणीय विषय होगें। अंततः वहीं बैठक में शामिल सीपीआईएम पार्टी के वरिष्ठ नेता हारेराम चौधरी और अंचल सचिव सुनील मंडल ने भी संबोधित किया। मौके पर बैठक में नवीन चौधरी,सुरेश यादव,रामप्रवेश सिंह,मणिकांत चौधरी,जमादार शर्मा,रामचरित्र शर्मा,कपिलदेव यादव और कुणाल सहित दर्जनों लोगों की उपस्थित दिखी।