नेपाल में करंट से हुई दंपत्ति की मौत, शव पहुंचा गांव।

Screenshot 2024 09 13 090322

नवगछिया – नेपाल में करंट लगने से हुई दंपति की मौत के बाद बीते गुरुवार को दोनों पति-पत्नी का शव उनके पैतृक गांव इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के 519 सौदागर मंडल टोला पहुंचा। शव के गांव पहुंचते हीं परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना के संबंध में पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश मंडल (उम्र 70 वर्ष) और पत्नी उमा देवी (उम्र 65 वर्ष) पिछले 6 वर्षों से नेपाल के कोसी नगरपालिका वार्ड नंबर 5 में रहकर खेती बारी करके अपना जीवन यापन के लिए काम किया करता था.

Rudra Sales
Rudra Sales

जहां बीते बुधवार को खेत में पानी पटवन करने के दौरान पहले कैलाश मंडल को करंट लगा फिर उसे बचाने के लिए गई उनकी पत्नी उमा देवी भी इनके चपेट में आ गई, जिसके कारण दोनों की मौक पर ही मौत हो गई। मृतक को 4 बेटा व 4 बेटी है और सब की शादी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *