NDA केंद्रीय कार्यालय बिहपुर में संविदा कर्मियों ने अपने स्थाई नियुक्ति का मांग पत्र माननीय विधायक ई कुमार शैलेंद्र को सौंपा और कहा की संविदा कर्मियों को मामूली वेतन दस हजार से बारह हजार रुपये पर अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहना परता है, आज के इस महंगाई युग में इस मामूली वेतन पर कैसे जीवन यापन होगा।
माननीय विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने सबों को भरोसा दिलाया की आप लोगों की मांगों को सरकार के पास रखेंगे,पूरा प्रयास होगा की आप लोगों को न्याय मिले।