गिट्टी लदे ट्रक-कंटेनर की आमने-सामने की टक्कर में कंटेनर चालक की मौत
- गंभीर रूप से घायल ट्रक का चालक मौके से फरार
नवगछिया। झंडापुर ओपी क्षेत्र NH 31 मरवा गाँव के समीप चिमनी भट्टा के सामने सोमवार अहले सुबह करीब साढ़े 5 बजे गिट्टी लदे ट्रक और कंटेनर में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में कंटेनर चालक यूपी के मैनपुरी शरीफपुर निवासी बिकेश कुमार 24 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना के बाद उक्त ट्रक चालक और उपचालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
दोनो वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का अगला भाग पूरी तरह अंदर की ओर चिपक गया जिसमें चालक बिकेश कुमार बुरी तरह कुचलकर अंदर में ही दम तोड़ दिया। जबकि गिट्टी लोड ट्रक बगल के गड्ढे में उतरकर पलटते पलटते बचा। सूचना मिलते ही झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, एएसआई मनोज चौधरी सदलबल मौके पर पहुंचे और कंटेनर में फंसे चालक के शव को बड़ी मशक्कत के बाद कटर से गेट काटकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।
वही क्रेन की मदद से कंटेनर और ट्रक को हटाकर आवागमन बहाल किया गया। इस दौरान करीब एक घँटे तक एनएच के दोनो तरफ झंडापुर शांति ढाबा से महंत स्थान चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। छोटे वाहन 14 नम्बर सड़क मार्ग पकडकर किसी तरह निकल रहे थे। जानकारी के अनुसार कंटेनर पार्सल का सामान लेकर पटना से भागलपुर की ओर जा रहा था। वही ओवरलोड गिट्टी लदा ट्रक खगरिया की ओर जा रहा था।
झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान के बाद परिजनों को सुचना दिया गया है, देर रात परिजन झंडापुर पहुंच गए थे। इधर घायलवस्था में ट्रक छोड़कर फरार चालक का पता किया जा रहा है। साथ ही जांच की जा रही है।