श्रीपुर पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में सिपाही की मौत, दूसरा गम्भीर हालत में मायागंज रेफर ।। Inquilabindia

श्रीपुर पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में सिपाही की मौत, दूसरा गम्भीर हालत में मायागंज रेफर ।। Inquilabindia

IMG 20220318 WA0004

श्रीपुर पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में सिपाही की मौत, दूसरा गम्भीर हालत में मायागंज रेफर

नवगछिया। नवगछिया बाबा बिशु राउत सेतु पुल श्रीपुर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार रात्री करीब 12 बजे, हुए सड़क हादसे में नवगछिया पुलिस लाइन में प्रतिनियुक्त सिपाही कमलेश कुमार 26 वर्ष की मौत हो गई।

img 20220318 wa00025708189608373580358


मृतक सिपाही भोजपुर आरा के बारहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानपुर सिमरिया गांव का निवासी बताया जाता है। जबकि एक अन्य सिपाही पूर्णियां जिला निवासी आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। आशीष का इलाज भागलपुर मायागज अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचकर शव से लिपटकर रोने चिल्लाने लगे। गुरुवार को नवगछिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। सिपाही वर्ष 2018 से नवगछिया में सेवारत थे। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात सिपाही कमलेश कुमार और आशीष कुमार किसी काम से बाबा बिशुराउत सेतु पथ पर गए थे। श्रीपुर पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। नवगछिया थाना पुलिस द्वारा घटना के तुरंत बाद दोनों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कमलेश को मृत घोषित किया गया और आशीष को बेहतर इलाज के लिए मायागज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर किया गया। बताया जाता है कि पुल समीप सड़क पर एक हाईवा खड़ी थी। जिसका आगे पीछे इंडिकेटर भी नही जल रहा था, तभी कार पर सवार कमलेश पीछे से हाईवा में घुस गया। घटना से शोकाकुल नवगछिया पुलिस पदाधिकारी द्वारा पुरानी पुलिस लाइन नवगछिया बाजार समिति में मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडे, इंस्पेक्टर आनंद चक्रवर्ती, अजीत कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवानो ने मृतक कमलेश कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर मृतक को सलामी भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *