आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की भी घटना को दिया अंजाम

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी- महेशखूंट पथ पर सिराजपुर गांव के दुर्गा मंदिर से कुछ ही दूरी पर अनियंत्रित वाहन ने सड़क के किनारे खरा एक बाइक सवार को कुचल फरार हो गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वहीं सामने खरा दुसरा व्यक्ति साइकिल सवार भी जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान खीराडीह पंचायत के श्रीरामपुर ठुठ्ठी गांव निवासी रामबाबू सनगही के पुत्र 28 वर्षीय पुत्र कुंदन सनगही के रूप में की गई। जबकि वहीं जख्मी सिराजपुर गांव निवासी मुकेश कुमार बताया जा रहा हैं। वहीं जख्मी का इलाज सीएचसी परबत्ता में चलने की पुष्टि चिकित्सक ने की हैं। इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दर्दनाक मौत को देखते हुए घंटों देर तक महेशखूंट – अगुवानी पथ को पुर्णत: जाम कर दिया ।


वहीं मौजूद लोगों का कहना था कि प्रशासन काफ देर से पहुंची, जबकि घटना रविवार की सुबह की हैं, किंतु समाचार प्रेषण तक महेशखूंट – अगुवानी पथ जाम था। वहीं इधर घटना के बाद कई आक्रोशित लोग श्रीरामपुर ठुठी गांव और डुमरिया बुजुर्ग गांव के बीच स्थित एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप में प्रवेश कर जमकर तोड़फोड़ कर आगजनी की भी घटना को अंजाम दिया किया। जिसमें दो हाईवा और कुछ मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर कई वाहनों और कीमती सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि एसपी सिंगला कंपनी के कर्मी के साथ भी आक्रोशित लोगों ने मारपीट किया। वहीं मारपीट की घटना में एसपी सिंगला कंपनी के तीन कर्मी गंभीर रूप से जख्मी और शेष कई अन्य कर्मियों को भी चोटें आई हैं।



जिसे घटनास्थल पर से ही परबत्ता सीएचसी प्रभारी एंबुलेंस के साथ पहुंचकर डॉ राजीव रंजन ने स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया । इधर एसपी सिंगला कंपनी के जख्मी कर्मी में आरा के रजनीश सिंह, लोहिया नगर बेगूसराय के मनीष कुमार, उत्तर प्रदेश के कृष्ण मुरारी शामिल हैं। अन्य कर्मी की भी चोटें लगी हैं। वहीं इस घटना के बाद डीएसपी मनोज कुमार, एसडीओ अमन कुमार सुमन, अंचलाधिकारी सीओ रंजन कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल सहित पसराहा, मड़ैया, भरतखंड, गोगरी आदि कई थाने के पुलिस दल बल पहुंच अपनी सख्ती दिखा स्थिति को नियंत्रित किया। अंततः वहीं इस घटनाक्रम को लेकर मृतक के परिजनों और श्रीरामपुर ठूठ्ठी गांव समेत आसपास के कई अन्य गांवों में मातमी दृश्य बनी हुई हैं।
