सीडीएस एवं उनकी पत्नी तथा 11 सैन्य अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर ने जताया शोक

सीडीएस एवं उनकी पत्नी तथा 11 सैन्य अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर ने जताया शोक

IMG 20211209 WA0019


बिहपुर :गुरूवार को बिहपुर के रेलवे मैदान में नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ ने तमिलनाडू में बुधवार क दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत,उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और अन्य सैन्य अधिकारियो के हुए आकस्मिक मृत्यु पर दुख प्रकट किया।राज्य प्रवक्ता सह संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने कहा कि
यह घटना पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें।चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का तनिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर में निधन हो गया है। ईश्वर उनके साथ सभी मृतकों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। पहले आर्मी चीफ के तौर पर उन्होंने जो किया वो शानदार रहा और बाद में सीडीएस के तौर पर तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य रखने का उनका अंदाज भी सदैव याद किया जाएगा।नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंन सघ के उपाध्यक्ष शमीम उर्फ मुन्ना ने कहा कि देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी एवं उनके साथ मौजूद 11 सैन्य अधिकारियों की हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद होने की घटना बेहद दु:खद, दुर्भाग्यपूर्ण और देश के लिए एक बड़ी क्षति है। जिला सचिव ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इससे देश और सेना की बहुत बड़ी क्षति हुई है।
सबों ने शोक संदेश में कहा है कि पूर्व सेना प्रमुख बिपिन रावत की गिनती सेना के सबसे प्रतिभाशाली अधिकारियों में होती रही है।अपनी प्रतिभा के बल पर वे भारतीय सेना के प्रमुख और उसके बाद पहले सीडीएस बने। उनको आर्मी में ऊंचाई पर जंग लड़ने और काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशन यानी जवाबी कार्रवाई के एक्सपर्ट के तौर पर जाना जाता है। उनकी कमी देश और सेना को सदैव खलेगी।इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,अमन कुमार,अमित कुमार,मुकुल कुमार,रवि राहुल कुमार,सूरज कुमार,अविनाश कुमार,दिलखुश कुमार,घनश्याम कुमार,गुलशन कुमार,मो0 सैफ अली,मो0 राशिद,राजीव कुमार,गोल्डन कुमार,अजीत कुमार,
आदि खिलाड़ियों ने शोक संवेदना प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *