पटना: बिहार में इफ्तार की पार्टी को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने इफ्तार (Iftar Party) को लेकर ट्वीट कर इशारों-इशारों में नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर हमला बोला था. वहीं, इस पर पलटवार करते हुए सोमवार को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि मैं पांच बार चुनाव लड़ा हूं, जिस विधानसभा क्षेत्र से हम आते हैं उसी विधानसभा क्षेत्र से उपेंद्र कुशवाहा भी आते हैं. उपेंद्र कुशवाहा अगर एक बार भी वह अपने वोट पर जीते हो तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
मुझे कभी हरा नहीं पाए- उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा ने पत्रकारों से कहा कि आप लोग अभी तक उपेंद्र कुशवाहा को नोटिस कर रहे हैं, उनका तो मार्केट बंद हो गया है. उनको अंदाज़ हो गया और पता चल गया है. उनके ऊपर मैं क्या बोलूं. हमसे भी अगर एक बार भी वह चुनाव जीते हो तो कोई बात हो, जिस बूथ पर उपेंद्र कुशवाहा वोट डालते हैं उस बूथ पर भी वह हमको हरा नहीं पाए.
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर बोला तीखा हमला
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को ट्वीट कर लिखा था कि ‘रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है. इफ्तार पार्टी का दौर शुरू हो गया है. मुझे भी कुछ प्रमुख जगहों से निमंत्रण मिल रहा है. पार्टी के कई साथियों ने रालोजद की ओर से इफ्तार पार्टी के आयोजन की सलाह मुझे भी दी है. मेरी समझ से सासाराम, बिहार शरीफ आदि शहरों के वर्तमान हालात के मद्देनजर इफ्तार के नाम पर समारोह नहीं, बल्कि रोजेदारों की सहुलियत के प्रति गंभीर होना चाहिए क्योंकि फिलहाल जश्न नहीं जख्म पर मरहम की जरूरत है. शायद समारोह जले पर नमक छिड़कने जैसा न हो जाए.’