जेडीयू की इफ्तार पार्टी में CM नीतीश पहुंचे, JPC के मुद्दे पर कांग्रेस की बढ़ाई टेंशन, कहा- ‘अब तो वही न..’

3814c9b870d503bcc1af0088ebca0aeb1680962529249624 original

पटना: मुस्लिमों का पवित्र रमजान (Ramadan) का महीना चल रहा है. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों की ओर से इफ्तार पार्टी आयोजित की जा रही हैं. जेडीयू (JDU) की ओर से शनिवार को हज भवन में इफ्तार पार्टी आयोजित की गई. इसमें सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद रहे. इस इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के तमाम बड़े नेता पहुंचे हुए थे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बिहार में हुई हिंसा की घटना को लेकर बातचीत की. वहीं, शरद पवार (Sharad Pawar) द्वारा जेपीसी (JPC) जांच पर दिए गए बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

लोगों की अपनी अपनी राय होती है’

जेपीसी पर एनसीपी चीफ शरद पवार के दिए गए बयान पर सीएम कहा कि अब तो वही न बताएंगे. लोगों कि अपनी अपनी राय होती है. मुझे भी इसकी जानकारी न्यूज से ही हुई है. कौन क्या बोलता है. उनकी अपनी इच्छा है. नीतीश कुमार के साफ-साफ बयान नहीं देने से कांग्रेस के नेतृत्व में जेपीसी के मुद्दे पर विपक्ष की मांग के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. वहीं, नालंदा और सासाराम हिंसा पर नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों जगहों पर जांच चल रही है और कार्रवाई की जा रही है. सभी लोग लगे हुए हैं. जहां तक नुकसान की बात है उसके लिए भी कुछ किया जाएगा.




शरद पवार के हैं कांग्रेस से अलग विचार

बता दें कि एनसीपी चीफ शरद पवार इन दिनो विवादों में घिर गए हैं. शरद पवार अडानी समूह द्वारा कथित स्टॉक हेरफेर मुद्दे की जांच के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा नियुक्त सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित 6 सदस्यीय समिति का पक्ष लेते हुए कहा कि यह कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष द्वारा मांग की गई संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से अधिक प्रभावी होगी. वहीं, सीएम नीतीश कुमार आज जेडीयू द्वारा हज भवन में आयोजित इफ्तार पार्टी में पहुंचे हुए थे. शुक्रवार को सीएम आवास पर इफ्तार पार्टी आयोजित की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *