सुलतानगंज नप के द्वरा स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन ।। Inquilabindia

सुलतानगंज नप के द्वरा स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन ।। Inquilabindia

IMG 20220926 WA0028

भागलपुर सुलतानगंज मे नवरात्रि के शुभ अवसर पर नगर परिषद सुलतानगंज के द्वारा स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पंडाल सिमितियों को नगर परिषद के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसकी अंतिम तिथि 30 09 22 तक तय की गई है । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पंडाल सिमितियों को नगर परिषद के द्वारा दी गई नियम और शर्तों का पालन करना होगा और प्रतियोगिता को जीतने पर उन्हें आकर्षक इनाम भी दिया जाएगा ।

नियम और शर्ते इस प्रकार से है : –

  1. पूजा प्रबंधन समिति संबंधित स्थानीय नगर निकायों से पूर्व अनुमति प्राप्त करे ।
  2. निबंधित शिल्पकारों/मूर्तिकारों से कम ऊंचाई की पर्यावरणीय के अनुकूल पदार्थों से निर्मित मूर्तियां ही पूजन हेतु प्राप्त करेंगे।
  3. प्रसाद वितरण हेतु थर्माकोल/प्लास्टिक पात्र के स्थान पर वैकल्पिक पदार्थों यथा- पत्तल आदि का ही उपयोग करेंगे, मूर्ति विसर्जन के पूर्व पूजन सामग्री फूल तथा सजावट की सामग्री हटा लेंगे ।
  4. पूजा प्रबंधन समितियों को निर्देश दिया जाता है कि पंडालों एवं उनके आसपास के जगह पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे।
  5. पंडालों का औचक निरक्षण कर प्रतिदिन नंबर दिया जाएगा जिसके आधार पर विजेता का घोषणा किया जाएगा।। 6. इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय प्रतिभागी को ही पुरस्कृत किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *