Site icon INQUILAB INDIA

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट

214020191430 0 land 1

नवगछिया ढोलबज्जा बाजार में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट दो व्यक्ति घायल हो गए। एक पक्ष से ढोलबज्जा बाजार निवासी अरविंद साह है दूसरे पक्ष की ओर से अमरजीत चौरसिया है। दोनों घायलों को ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। अरविंद साह ने बताया कि जमीन पर जबरन कब्जे को लेकर अमरजीत चौरसिया, जयदेव चौरसिया, आकास चौरसिया, ज्ञानदेव चौरसिया ने मारपीट किया. वहीं अमरजीत चौरसिया ने बताया कि रास्ता मांगने के विवाद को लेकर अनिल साह, पवन कुमार ने मारपीट किया। इस संबंध में दोनो पक्ष से ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।

Exit mobile version