भागलपुर सुलतानगंज जदयू नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ सु के नगर अध्यक्ष रमण कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर परिषद सुल्तानगंज के द्वारा मुख्यमंत्री योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत हमारे वार्ड नंबर दो में मुख्यमंत्री योजना हर घर नल जल का योजना किया गया हैं।लेकिन हर घर नल जल में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल 3 महीने से नहीं मिल रही है।, जिसके कारण ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है, अशुद्ध जल पीकर ग्रामीण बीमार हो रहे हैं, ।इसके लिए नगर परिषद सुल्तानगंज के पदाधिकारी अभीनव कुमार से मिडिया के माध्यम से पदाधिकारी से मांग किया हैं कि इस समस्याओं से जल्द से जल्द निदान हो , ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने पर बिमारियों से बच सके।
जदयु नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमण झा ने नगर परिषद के पदाधिकारियों से मांग किया कि ग्रामीणों को शुध्द पेयजल कि आर्पुति हो।।
जदयु नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमण झा ने नगर परिषद के पदाधिकारियों से मांग किया कि ग्रामीणों को शुध्द पेयजल कि आर्पुति हो।।
