पटना: आरजेडी (RJD) की इफ्तार पार्टी (Iftar Party)में रविवार लोजपा रामविलास (LJP Ram Vilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) पहुंचे हुए थे. इस इफ्तार पार्टी में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और चिराग पासवान के बीच काफी देर बातचीत भी हुई. इसको लेकर बिहार की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. वहीं इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि वह हर साल इफ्तार पार्टी में आए हैं. उनके पिताजी भी आए हैं. हम लोगों का उनसे पारिवारिक संबंध रहा है. हमने हर राजनीतिक पार्टी चाहे फिर सत्ता पक्ष हो, विपक्ष हो सबको न्योता भेजा है. कोई आता है, कोई नहीं आता.
RJD के इफ्तार में चिराग के पहुंचने से बढ़ गई थी राजनीतिक गर्मी, अटकलों के दौर पर तेजस्वी ने बताई मन की बात
![RJD के इफ्तार में चिराग के पहुंचने से बढ़ गई थी राजनीतिक गर्मी, अटकलों के दौर पर तेजस्वी ने बताई मन की बात 1 cbb7326bebc471e6b3d4c24c26885de11681147750515624 original](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2023/04/cbb7326bebc471e6b3d4c24c26885de11681147750515624_original.webp)