बाल बैडमिंटन के खिलाड़ियों ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व रेलक्षेत्र के विकास की मांग किया ।। InquilabIndia

बाल बैडमिंटन के खिलाड़ियों ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व रेलक्षेत्र के विकास की मांग किया ।। InquilabIndia

IMG 20210818 WA0029

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन/ईसीआरकेयू, थाना बिहपुर के शाखामंत्री धर्मेंद्र कुमार ठाकुर से राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार के नेतृत्व में बिहपुर में बुधवार को खिलाड़ियों का प्रतिनिधि मंडल यूनियन कार्यालय में मिला।

FB IMG 1629011657500
Uttam.jpg

इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने यूनियन के शाखा मंत्री का ध्यान बिहपुर में कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व रेलक्षेत्र के विकास से संबधित मांग पर दिलाया। ज्ञानदेव के अलावा अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार ने सीमांचल एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस व कटिहार-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनाें के ठहराव के साथ मुगेंर-कटिहार ट्रेन सुविधा दिलाने की मांग ईसीआरकेयू के माध्यम से किया।

IMG 20210815 WA0050

खिलाड़ियों ने बिहपुर रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में बाईक/साईकिल पार्किंग बनाने, रेलवे माल गोदाम प्लेटफार्म पर रैक प्वाईंक की सुविधा बहाल करने की दिशा में भी पूर्व मध्य रेलवे के वरीय व सक्षम पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं उक्त मांगों को यूनियन के माध्यम से वरीय व सक्षम पदाधिकारी तक पहुंचा देने की बात शाखा मंत्री ने कही। इस मौके पर ईसीआरकेयू, थाना बिहपुर के सदस्य व रेलकर्मी भी मौजूद थे। खिलाड़ियों के प्रतिनिधिमंडल ने शाखामंत्री श्री ठाकुर को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *