मुखिया पति कुमोदी यादव के छोटे भाई की गोली मार कर हत्या ।।

IMG 20221214 WA0002

मुखिया पति कुमोदी यादव के छोटे भाई की गोली मार कर हत्या ।।

  • एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने दिया कांड को अंजाम
  • घटनास्थल पर पहुंची कई थानों की पुलिस, एसडीपीओ ने की तहकीकात

नवगछिया। रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप मंगलवार की शाम फोटो कॉपी करा रहे बैसी पंचायत के मुखिया पति कुमोदी यादव के भाई भवानीपुर निवासी निकेश कुमार 33 वर्ष की गोली मारकर हत्या एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने निकेश को तीन गोली मारी। एक गोली बायीं तरफ सीने मे, एक गोली चेहरे पर और एक गोली दायें हाथ में लगी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने निकेश कुमार को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। वही इलाज के लिए भागलपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही निकेश की मौत हो गई। जिसके बाद पुन: मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल लाया गया। जानकारी के अनुसार मृतक के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जायेगा।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण समेत बड़ी संख्या में पुलिस बलों ने ग्रामीणों और घटना के चश्मदीद लोगों से बात चीत की। पुलिस स्तर से अपराधियों के संभवित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी है। घटना के प्रत्यक्षदशी फोटो कॉपी के दुकानदार सत्यम कुमार ने बताया कि निकेश नवगछिया की ओर से ट्रेक्ट्रर से आया था। उसके दुकान के ठीक सामने ट्रेक्ट्रर खड़ा कर निकेश उसके दुकान पर आया और दो पेज देते हुए कहा कि इसका फोटो कॉपी कर दो। रेक प्वाइंट के संबंधित कागजात थे।

एक पेज का कापी करने के लिए वह प्रिंटर में पेज ही डालता कि नवगछिया की ओर से ही एक लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार हो कर तीन अपराधी मौके पर आ धमके। एक अपराधी मोटरसाइकिल पर ही रहा और दो अपराधी मोटरसाइकिल से उतर कर दुकान की तरफ बढ़े। जब तक उसे कुछ समझ में आता तब तक दो गोली चली। मौके पर निकेश गिर गया और अपराधी नवगछिया की ओर भाग गये। दुकानदार ने बताया कि उसके दुकान में सीसीटीभी भी लगा है लेकिन घटना के वक्त बिजली नहीं रहने के कारण फुटेज रिकार्ड नहीं हो सका। घटना के संदर्भ में बनिया वैसी के मुखिया पति भवानीपुर निवासी कुमोदी यादव ने कहा कि उसके परिवार से गांव के ही ब्रजेश यादव नाम के अपराधी की दुश्मनी है। ब्रजेश पहले ही नवगछिया थाना चौक पर हत्या कर चुका है। इन दिनों ब्रजेश काफी परेशान कर रहा था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को भी दी थी।

इसी कारण आज उसके भाई की हत्या कर दी गयी। दूसरी तरफ पुलिस मान रही है कि पुरानी रंजिश में अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इस बारे में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि घटना के बाद संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जांच जारी है। जल्द ही कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा। घटना से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। इस तरह दिनदहाड़े नवगछिया क्षेत्र में हत्या जैसी जघन्य एवं अपराधियो के दुस्साहसिक कांड से क्षेत्र में लोग डरे सहमे हैं। जंगलराज की बात कहकर लोग पुलिस प्रशासन पर उंगली उठाने लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *