आकाशवाणी भागलपुर में हिंदी द‍िवस पर आयोज‍ित पर‍िचर्चा का उद्घाटन करते मुख्‍य अत‍िथि श्रीभगवान स‍िंंह

IMG 20210914 WA0015

हिंदी द‍िवस: गौरवान्‍व‍ित करने का द‍िन आकाशवाणी भागलपुर में हिंदी द‍िवस पर एक परिचर्चा आयोजित की गई। मुख्‍य अत‍िथि डा श्रीभगवान सिंह ने कहा कि आज का दिन गौरव भरा है। हिंदी भारत की भाषा है। राष्‍ट्रीय भाषा है। आजादी की लड़ाई में ह‍िंदी भाषा के कारण ही पूरा देश एक-दूसरे जुड़ा रहा। उन्‍होंने लोगों से अपील हिंदी की गर‍िमा को बनाएं रखें। यह एकता का प्रतीक है। दूसरी भाषा को सीखें, उसे भी जानें, लेकिन हिंदी का ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रयोग करें। इस अवसर पर उन्‍होंने भारत के प्रथम राष्‍ट्रपत‍ि डा राजेंद्र प्रसाद के पुस्‍तक पर चर्चा करते हुए कहा कि वे इस बात से दुखी थे कि हिंदी का जो सम्‍मान और महत्‍व मिलनी चाहिए वह नहीं मिली है। महात्‍मा गांधी ने भी कहा था कि देश की सेवा करना चाहते तो हिंदी का सम्‍मान करो।


इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्राध्‍यक्ष न‍िदेशक अभियंत्रण ब्रजेश कुमार, वरीय कार्यक्रम अधि‍शासी प्रभात नारायण झा और कार्यक्रम प्रमुख ब्रज किशोर रजक, श्री भगवान स‍िंह ने क‍िया। धन्‍यवाद ज्ञापन आकाशवाणी भागलपुर के वरीय उद्घोषक डा विजय कुमार मिश्र ‘व‍िरजू भाई’ ने क‍िया।


इससे पहले पिछले द‍िनों आयोजित व‍िभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और नकद राश‍ि दी गई। विजेताओं में नीतीश कुमार, सुनील कुमार चौधरी, प्रकाश कुमार झा, जितेंद्र कुमार, संजीब मिश्र, सुरेश रावत, हलधर प्रसाद चौधरी और लक्ष्‍मण प्रसाद शर्मा आदि शामिल थे।


इस अवसर पर सौरभ कुमार, मो सरशार अहमद, श्रीपार्वती के, सोनाली कर्मकार, केशरी कुमार ति‍वारी, पवन वर्मा, मो रफी अहमद, सत्‍येंद्र प्रसाद गुप्‍ता, जीतेंद्र प्रसाद साह, अमृता शर्मा, रिद्धी शर्मा, विद्याधर झा आदि उपस्‍थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *