शुन्य काल के विधानसभा के सभापति चन्द्रहास चौपाल कुमैठा पंचायत मुखिया अनिता देवी की निर्मम हत्या होने पर परिजनों से मिलने कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे ।। Inquilabindia

शुन्य काल के विधानसभा के सभापति चन्द्रहास चौपाल कुमैठा पंचायत मुखिया अनिता देवी की निर्मम हत्या होने पर परिजनों से मिलने कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे ।। Inquilabindia

IMG 20220406 WA0007

शुन्य काल के विधानसभा के सभापति चन्द्रहास चौपाल कुमैठा पंचायत मुखिया अनिता देवी की निर्मम हत्या होने पर परिजनों से मिलने कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे।

भागलपुर सुलतानगंज के कुमैठा पंचायत के मुखिया अनिता देवी कि निर्मम हत्या होने.के. छठे दिन के बाद उनके परिजन से मुलाकात करने घर पर विपक्ष के नेता शुन्य काल विधानसभा के सभापति सह मधेपुरा जिला के सिंगेश्वर स्थान के विधायक चन्द्रहास चौपाल अपने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे।इस दौरान चन्द्रहास चौपाल ने मिडिया को बताया कि दलित मुखिया अनिता देवी हत्या होना दुरभाग्य पुर्ण बताते हुए कहा कि सरकार का कानून व्यवस्था पुरी तरह फेल हैं।

माननीय मुख्यमंत्री खुद सुरक्षित नहीं हैं।तो बिहार को कैसे सुरक्षित रखने कि बात कही।और शराबबंदी को सफल बनाने मे लगे हुए हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिमागी संतुलन खो गया हैं।मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।और को कहा परिजन डरे सहमे हुए हैं।इनको सुरक्षा व्यवस्था कि मांग करते हुए बचे हुए अपराधियों कि गिरफ्तारी कि मांग किए।साथ ही जिला अध्यक्ष चनद्रशेखर ने भी कुमैठा मुखिया अनिता देवी के निर्मम हत्या को दबाना चाहिए हैं सरकार ऐसे लोगों का हाथ हैं जो कि सरकार पर्दे को उठाना नहीं चाहती हैं।

परिजनों डरे सहमे हुए हैं। मुखिया के परिजन को सुरक्षा व्यवस्था कि मांग जिला प्रशासन एंव सरकार से किए।नहीं करने पर धरना प्रदर्शन करने कि बात कही।इस दौरानपूर्व विधायक फनिद्रा चौधरी, जिला परिसद सदस्य प्रतिनिधि मुन्ना जायसवाल उर्फ विनोद ,प्रमुख प्रतिनिधि रामावतार ताँती, प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज,अत्यंत पिछड़ा प्रकोस्ट के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो मंजूर,मसदी पंचायत समिति सदस्य राजेश बिन्द, राजद नेता सुभाष ताँती कुमैठा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पवन यादव , मनोज झा,मुखिया पति बेदानंद ताँती , अविध कुमार यादव, नवीन कुमार सिंह सहित कुमैठा पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *